भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिनार पार्क में करुणाधाम आश्रम के पितृ-पुरुष बड़े गुरुदेव बाल गोविंद शांडिल्य महाराज के 37वें पुण्य-स्मरण पर शमी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण से पहले बाल गोविंद शांडिल्य महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार ने मठ-मंदिरों और पुजारियों को मानदेय देने के लिए 8 करोड़ रुपये जारी किए हैं. धर्मस्व विभाग के ACS मनोज श्रीवास्तव ने पुजारियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया है.
MP Cabinet Expansion मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधवार दोपहर को राज्यपाल लाल जी टंडन से हुई मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें फिर तेज हो गई हैं। राजभवन जाने के पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भोपाल मुख्यालय समिधा पहुंचकर संघ के नेताओं विचार विमर्श भी किया। मुख्यमंत्री की अचानक हुई इन मुलाकातों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मालूम हो कि टीम शिवराज में अभी केवल पांच मंत्री हैं। मुख्यमंत्री ने 23 मार्च को कार्यभार संभाला था जबकि 29 दिन तक अकेले काम करने के बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। मंत्रिमंडल विस्तार 17 मई के बाद कभी भी हो सकता है।
कोरोना वायरस का संक्रमण अब मध्य प्रदेश के 38 जिलों तक पहुंच गया है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गुना और सीहोर जिले में भी कोरोना के 1-1 मरीज सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के कुल 90 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3342 पहुंच गई है. इनमें 1349 मरीज ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
इंदौर में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1681 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है. 5 मई को 23 मरीज अपना इलाज पूरा करने के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब तक कुल 491 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
LockDown in Madhya Pradesh :मंडीदीप के वार्ड 24 शीतल टाउन में रहने वाली छात्रा इंदौर में रहकर पढ़ाई करती थी। 21 अप्रैल को इंदौर से बिना किसी अनुमति के वह अपने भाई के साथ बाइक से मंडीदीप पहुंच गई। संपूर्ण लॉकडाउन में संवेदनशील शहर इंदौर से देवास, सीहोर, भोपाल, रायसेन प्रमुख जिलों से बचकर छात्रा मंडीदीप पहुंच गई।
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के 29 दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया हैं। शिवराज सिंह चौहान अपने नवगठित राज्य मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर रहे हैं। लॉकडाउन के बीच आज पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन मंत्रियों में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भी शामिल हैं। सबसे पहले बता दें कि राज्यपाल लाल जी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई है।
कोरोना हर दिन सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। राज्य में संसाधन, डॉक्टर और प्रशिक्षित अमले की भी कमी है। यह स्थिति तब है, जब प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी होती रही है। दस साल पहले स्वास्थ्य बजट 1762 करोड़ रुपए था, अब यह बढ़कर 7547 करोड़ रुपए जा पहुंचा है। इसके बावजूद राज्य में अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू सहित अन्य जरूरी उपकरणों की कमी है।
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ राजनीति भी जारी है। कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर है तो अब शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है। आप बस राजनीति करें...मैं बस काम करता रहूंगा।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है. जबकि इस महामारी से कुल 41 लोग ठीक हो चुके हैं और इतने ही लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में हैं. कोरोना वायरस समुदायिक स्तर पर न फैले इसके लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार कोरोना की समीक्षा कर आगे की रणनीतियों पर विचार रही है.